google.com, pub-8318455656300544, DIRECT, f08c47fec0942fa0 2022 में आने वाली बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के नाम की सूची | 2022 upcoming Bollywood movies list in Hindi

Ad Code

Ticker

6/recent/ticker-posts

2022 में आने वाली बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के नाम की सूची | 2022 upcoming Bollywood movies list in Hindi


2022 में आने वाली बॉलीवुड हिंदी फिल्में | 2022 upcoming Bollywood Hindi movies list

2022 में आने वाली बॉलीवुड हिंदी फिल्मों के नाम की सूची | 2022 upcoming Bollywood movies list in Hindi


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब नया साल 2022 जिसकी शुरुआत हो चुकी है, जनवरी का महीना चल रहा है इस वर्ष हमारे बॉलीवुड की मूवीस के लिए यहां पर बहुत ही महत्वपूर्ण और खास साबित होने वाला है क्योंकि बॉलीवुड फिल्में आने वाली है 2022 में धमाकेदार और मनोरंजक फिल्में आने वाली है, जैसा कि 2022 में काफी राज्यों में चुनाव होने वाले हैं , ऐसे में 2022 में आपको काफी ढेर सारी राजनीति की मूवीस एक्शन मूवीस फिल्म मूवीस और देखने को मिल जाएगी. 2022 में कौन सी मूवीस कब रिलीज होंगी उन सभी मूवीस की जानकारी हम अपने पोस्ट में आपको बताने वाले हैं। अगर आप फिल्म देखना बहुत पसंद करते हैं तो आप इस पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़ें और जानें कि आपके कौन से पसंदीदा एक्टर एक्ट्रेस का 2022 में आपके लिए किस तरह की और कौन सी मूवी आने वाली है.


जैसे ही साल 2022 की शुरुआत हो गई है इस 2022 की शुरुआत में ही कुछ बहुत ही ज्यादा खतरनाक और एक्शन भरी मूवीस आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें की सबसे ज्यादा जैसे कि खेल में हैं राधेश्याम आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और गंगूबाई काठियावाड़ी जोकि आलिया भट्ट की मूवी है साथ में ही आपको जॉन अब्राहम के स्टार कास्ट में आपको देखने को मिल जाती है अटैक मूवी दोस्तों यह सारी मूवीस आपको नीचे लिस्ट की गई हैं आप जाकर इन सभी मूवीस के कहानी को स्टोरी को और साथ में इनकी रिलीज डेट भी आप जान सकते हो.



2022 में रिलीज होने वाली फिल्में / मूवी


2022 में आने वाली फिल्में                  

  • आर आर आर RRR (Roudram Ranam Rudhiram) ...
  • पृथ्वीराज (Prithviraj) ...
  • लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ...
  • जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) ...
  • बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) ...
  • लव रंजन (Luv Ranjan's Next) ...
  • शमशेरा (Shamshera) ...
  • भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)

2022  में आने वाली फिल्में 

आरआरआर/RRR

कास्ट–  राम चरण, आलिया भट्ट, श्रिया सरन, अजय देवगन,जूनियर एनटीआर

कहानी– दोस्तों यह जो फिल्म है यह एक ऐतिहासिक हिस्टोरिकल मूवी रहेगी जो की प्रसिद्ध भारत के जो क्रांतिकारी थे अल्लूरी सीताराम एवं कोमाराम भीम के जीवन पर आधारित है इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली द्वारा किया गया है यह बहुत बड़े बजट की मूवी है जिसके लिए लगभग 400 करोड रुपए का बजट खर्च किया गया है.

RRR रिलीज डेट – पिछले सप्ताह निर्देशक राज माली द्वारा यह बताया गया की कोरोना वायरस के चलते हुए यह मूवी 18 मार्च को ना रिलीज होकर 28 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी।


गंगूबाई काठियावाड़ी

कास्ट–आलिया भट्ट, पार्थ समंथ, अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी

कहानी–यह मूवी दरअसल में एक माफिया क्रीम जो कि मुंबई में रहती थी उनके ऊपर बेस्ट है जिसकी कहानी गंगूबाई काठियावाड़ी की किताब से ली गई है इस कहानी के मुताबिक काठियावाड़ी एक 16 साल की लड़की है जो कि गुजरात के काठियावाड़ में पैदा हुई थी गंगा को पढ़ना लिखना बहुत ज्यादा पसंद था और साथ में उनको बॉलीवुड में काम करने का भी शौक था बस इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए फिल्म को बनाया गया है और इस बात का बहुत ज्यादा ध्यान रखा गया है कि इनकी कहानी को अच्छी तरह से दिखाया और दर्शाया जा सके.


गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज डेट 2022

काठियावाड़ी जो कि 2022 में रिलीज होने वाले हैं इस मूवी की रिलीज डेट फरवरी में 18 फरवरी 2022 को रखी गई है इस दिन गंगूबाई काठियावाड़ी मूवी रिलीज होगी.

पृथ्वीराज

कास्ट–संजय दत्त, आशुतोष राणा, अक्षय कुमार, सोनू सूद, मानुषी चिल्लर

कहानी–इस मूवी को हमारे पृथ्वीराज चौहान की जो सच्ची घटना है वैसे ही प्रदर्शित किया जाएगा यह फिल्म भी एक ऐतिहासिक जामा मूवी है जिसमें की हमारे पसंदीदा खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज चौहान का किरदार करने की भूमिका निभाई है. यह मूवी एक बहुत बड़ी हिट होगी जैसा कि इसकी स्टार कास्ट है मानुषी चिल्लर सोनू सूद संजय दत्त और आशुतोष राणा बीच में बहुत अच्छे किरदार निभाते नजर आने वाले हैं.

पृथ्वीराज  रिलीज डेट 2022 अप्रैल

हमारे खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की अहम भूमिका निभाई जाने वाली पृथ्वीराज चौहान मूवी अप्रैल के महीने में पहले सप्ताह यानी कि 1 अप्रैल को है सभी बड़े सिनेमा हॉल में रिलीज होगी.

लाल सिंह चड्ढा

कास्ट–आमिर खान, योगी बाबू, करीना कपूर खान

कहानी–जैसा कि आप सभी जानते हैं कि साल भर में केवल एक मूवी करने वाले हमारे पसंदीदा आमिर खान जिन्होंने लाल सिंह चड्ढा 1994 में एक विदेशी अमेरिकी फिल्म जो कि फॉरेस्ट गंप की कहानी पर तैयार किया गया है फिल्म ऑपरेशन ब्लू स्टार जो कि हमारे देश का एक बड़ा ऑपरेशन रहा था उसके ऊपर बेस्ट है और जो बाबरी मस्जिद के विध्वंस को भी दर्शाया आमिर खान की यह फिल्म एक सिख किरदार में होगी और पनीर करीना कपूर उनकी प्रेमिका होंगी कहानी को इस प्रकार तैयार किया जा रहा है कि किसी को इससे कोई ठेस ना पहुंचे और तथ्य का बारीकी से बहुत ही ज्यादा तथ्य को खोज कर उस पर विचार करके तब उस को ध्यान में रखा गया है तब यह फिल्म तैयार की गई है.

लाल सिंह चड्ढा रिलीज डेट

दोस्तों हमारे पसंदीदा एक्टर आमिर खान की मूवी लाल सिंह चड्ढा जो कि रिलीज होने वाली है 14 अप्रैल 2022 में सभी सिनेमाघरों में यह मूवी रिलीज की जाएगी अप्रैल के महीने में.

राधेश्याम

कास्ट–प्रभास, पूजा हेगडे, प्रियदर्शी पुलीकोंडा, भाग्यश्री, कुणाल रॉय, कपूर ,मुरली शर्मा ,सचिन खेडेकर ,साशा चेट्ट्री साथियान

कहानी–जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे बाहुबली जैसे बड़ी फिल्म के एक्टर जोकि प्रभास हैं जिन्हें राधेश्याम यानी भारतीय तेलुगू रोमांटिक फिल्म है इसमें मेन किरदार के लिए चुना गया है जिसे राधा कृष्ण कुमार द्वारा लिखा गया है और निर्देशित किया गया है जिसमें की प्रभास और पूजा हेगड़े आपको मैंने लीड रोल में नजर आएंगे कहानी आपको थोड़ी बहुत बाहुबली से मेल खाती नजर आएगी रोमांस का तड़का और आपको काफी अच्छा लगने वाला है क्योंकि प्रभाव जो उसमें आने वाले हैं.

राधेश्याम रिलीज डेट 2022

राधे श्याम के रिलीज डेट 2022 के 14 जनवरी की थी पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट या कोई जानकारी ऑफिशियल नहीं आई है पर यह मूवी भी आपको जल्द ही अप्रैल तक के महीने में देखने को आप के सिनेमाघरों में जरूर मिल जाएगी.

अटैक

कास्ट–जॉन इब्राहिम, रकुल प्रीत सिंह एवं जैकलीन फर्नांडिस

कहानी–दोस्तों जैसा कि आपने कास्ट में देखा कि यह फिल्म जॉन इब्राहिम जो कि अपनी फिल्मों को काफी देर में लेकर आते हैं पर एक धमाकेदार हिट रहती है जैसा कि यह एक एक्शन मूवी है जिसमें कि थोड़ा ड्रामा थोड़ा एक्शन भी होगा जिसका निर्देशन लक्ष्यराज आनंद ने किया है जो कि इस फिल्म का डेब्यू कर रहे हैं इस फिल्म में जॉन अब्राहम और जैकलिन और रकुल प्रीत सिंह जो कि आपको अहम भूमिका में नजर आएंगे.

बच्चन पांडे

कास्ट– अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सनोन, और पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर, अभिमन्यु सिंह

कहानी–दोस्तों अक्षय कुमार जो कि एक बहुत बड़े स्टार हैं इनकी फिल्में आपको बहुत अच्छा लगती होंगी पर क्या आपको पता है कि अक्षय कुमार की हर एक मूवी में आपको एक नया लुक देखने को मिल जाता है. या मूवी भी मार्च में आने वाली फिल्मों में से एक है जिसमें आप को अक्षय कुमार को मेन लीड रोल में देखने को मिल जाएगा बाकी की इसमें जितनी भी एक्ट्रेस या एक्टर्स हैं वह आपको सहायक रोल में देखने को मिल सकते हैं.



दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आपको हिंदी में सारी जानकारियां फिल्मों के रिव्यूस और फिल्मों के रिलीज होने की डेट और जो भी 2022 में मूवी रिलीज हो रही है उनकी लिस्ट देखने को मिल रही है पूरी पोस्ट अगर आपने पड़ी है और यहां तक आए होंगे तो आपको काफी ढेर सारी जानकारी मिल गई होगी इस पोस्ट के माध्यम से.




हमारे इस आर्टिकल को आप अपने ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ में अपने फैमिली के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी हां जानकारी दे सकते हैं कि कब और कौन सी मूवी रिलीज होगी 2022 में आपको यहां हर एक महीने में रिलीज होने वाली मूवी जिसमें की स्टार कास्ट अक्षय कुमार जॉन अब्राहम प्रभास और बहुत बड़े-बड़े एक्टर्स की मूवीस जो कि 2022 में लांच होने वाली हैं वह देखने को इस पोस्ट में मिल जाती है.



अन्य पढ़ें –

Post a Comment

0 Comments